लोहाघाट:संतोला में कैंटर फंसने से एनएच बंद खतरे की जद मे आया कैंटर कई वाहन यात्री फसे
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
संतोला में कैंटर फंसने से एनएच बंद खतरे की जद मे आया कैंटर कई वाहन यात्री फसे
टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच मे डेंजर जोन बने संतोला में गुरुवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा लोडेड कैंटर शाम 8:30 बजे के लगभग एनएच में पड़ी मिट्टी में बुरी तरह फस गया काफी कोशिश के बावजूद केंटर चालक कैंटर को नहीं निकाल पाया पहाड़ी से आ रहे हैं मलबे से कैंटर खतरे की जद में आ गया है केंटर के फंसने से एनएच के दोनों और कई वाहन यात्री फंस गए
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी, भाजपा नेता दीपक बिष्ट व दीपेंद्र अधिकारी ने बताया कैंटर बुरी तरह मलवे में फस गया है तथा पहाड़ी से मलवा लगातार आ रहा है अगर जल्द केंटर को नहीं निकल गया तो कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है उन्होंने बताया हालांकि पोकलैंड मशीन के द्वारा कैंटर को निकालने की कोशिश की गई लेकिन केंटर को नहीं निकाल पाए उन्होंने
बताया सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने 6:00 बजे बाद यातायात बंद करवाया था लेकिन उसके बावजूद जानकारी के अभाव में वाहन चालक खतरा उठाकर वाहनों को डेंजर जोन में डाल रहे हैं उन्होंने प्रशासन से दुर्घटना को रोकने के लिए शाम को लोहाघाट और घाट में वाहनों को रोकने की मांग की है