

स्वाला में खुला एनएच फंसे हुए वाहन निकले
शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते सुबह से ही स्वाला में टनकपुर चंपावत एनएच बंद पड़ा था जिस कारण कई वाहन व यात्री रास्ते में फंसे हुए थे भारी बारिश के चलते एनएच को खोलने में काफी दिक्कतें आ रही थी वही घंटो की मेहनत के बाद शाम 6:00 बजे के आसपास एनएच की मशीनों ने ऑल वेदर सड़क को खोल दिया जिसके बाद एनएच में सुबह से फंसे हुए वाहनों व यात्रियों को पुलिस प्रशासन के द्वारा सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है
फिलहाल एनएच में खतरा बना हुआ है वहीं दोपहर में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने वाहनों को सुरक्षित स्थानों में रोक दिया था फिलहाल एनएच में आवाजाहि सुचारू बनी हुई है तथा फिर से भारी बारिश होने पर एनएच बंद हो सकता है वही प्रशासन ने लोगो से बारिश होने पर एनएच मे यात्रा करने से बचने की अपील की है वही मोसम के मिजाज को देखते एनएच कभी भी बंद हो सकता है हालाकि प्रशासन ने एनएच में जगह जगह मशीने तैनात की है