लोहाघाट में बहे एनएच में वैकल्पिक मार्ग बनाने में जुटा एनएच पुलिस कप्तान ने किया मौका मुवायना डीएम के निर्देश पर एनएच को खोलने के युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं प्रयास
लोहाघाट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश में लोहाघाट के पाटन नर्सरी में लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच के तीस मीटर हिस्से को बहा दिया था जिस कारण एनएच में आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी छोटे वाहनों की आवाजाही राईकोट बाईपास तथा बारकोट लिंक मोटर मार्ग से शुरू कर दी गई वहीं डीएम चंपावत नवनीत पांडे के द्वारा एनएच के अधिकारियों को इस हिस्से में जल्द वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए डीएम के निर्देश पर शनिवार सुबह से ही एनएच की मशीने क्षतिग्रस्त स्थान में वैकल्पिक मार्ग बनाने में जुट गई है
डीएम चंपावत ने बताया एनएच कई जगह क्षतिग्रस्त व बाधित हो गया है जिसे खोलने के लिए युद्ध स्तर में व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं डीएम पांडे ने बताया आंतरिक मार्गों को भी खोलने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं उन्होंने कहा प्रशासन की टीमे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच रही हैं वहीं जगह-जगह एनएच बंद होने से सैकड़ो वाहन यात्री फंसे हुए हैं वहीं एसपी चंपावत अजय गणपति ने शनिवार शाम को पाटन मे क्षतिग्रस्त एनएच का निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द एनएच को सुचारु करने के निर्देश एसओ लोहाघाट को दिए तथा वैकल्पिक रायकोट बाईपास सड़क का निरीक्षण किया मालूम
हो इस हिस्से में सड़क पूरी तरह बह चुकी है सड़क बनने में इस स्थान में काफी समय लग सकता है वही लगातार तीन दिन से परिवहन निगम की बसे न चलने से लोहाघाट डिपो को लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है फिलहाल एनएच को खोलने का कार्य युद्ध स्तर में जारी है शनिवार को बारिश रुकने से जनता व प्रशासन ने राहत की सांस ली है