बनबसा मे एक करोड़ रूपए की स्मैक के साथ कुख्यात स्मैक तस्कर गिरफ्तार उत्तराखंड में अभी तक पकड़ी गई सबसे बड़ी स्मैक की खेप
चंपावत पुलिस के हाथ अंतर्राष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा बनबसा पर नेपाल जाने वाले रास्ते मे एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें एसओजी व पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान इस वर्ष अभी तक नशे के खिलाफ प्रदेश की सबसे बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की है। एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने बताया पुलिस टीम ने 605 ग्राम स्मैक के साथ शाहजहांपुर निवासी जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 605 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में उसका भाई मानसिंह शाहबाद हरदोई में स्मैक का कारोबार करता था जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार का जेल भेज चुका है । उसके गिरफ्तार होने के बाद उसके भाई द्वारा स्मैक बेचने के नए क्षेत्र तलासे गए जिसके बाद वह जनपद चंपावत के अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल की तरफ देखना लगा एसपी पींचा ने बताया स्मैक के दाम बहुत अधिक होने के कारण यह इस स्मैक तस्कर इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बना रहा था। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि स्मैक अभियुक्त के द्वारा घर में ही बनाई गई थी एसपी पींचा ने बताया इस स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड रुपए से अधिक है वही एसपी देवेंद्र पींचा ने स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी पर एसओजी व पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए उन्हें 10हज़ार की इनाम की घोषणा की है इसके अलावा कुमाऊं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भी ₹10000 की घोषणा की गई है। एसपी ने बताया चंपावत पुलिस की ओर से आगे भी नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा इतनी बड़ी स्मैक की बरामदगी पर चंपावत पुलिस के हौसले बुलंद है