उत्तराखंड

हल्द्वानी:बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायरड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत 19 नवंबर को चंपावत से होनी थी शादी

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायरड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत 19 नवंबर को चंपावत से होनी थी शादी

लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र के निवासी एनएसजी कमांडो नरेंद्र भंडारी की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत हो गई, परिवार में इस खबर से कोहराम मच गया है। मृतक का पार्थिव शरीर आज रात तक उनके आवास में पहुंचेगा, तथा कल गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी उम्र 30 वर्ष जो कि पिछले 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे, उनके पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं।2 वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था, नरेंद्र भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी एक कंपनी में कार्य करते है , जबकि मझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी तथा मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार का दुखद समाचार सुनते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गत शाम लगभग 6-7 बजे के बीच दिल्ली में ही फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से सम्भवत उनकी मौत हो गई।एनएसजी दस्ता नरेंद्र के पार्थिव शरीर को दिल्ली से उसके घर लाने की तैयारी में लगा हुआ है, नरेंद्र वर्तमान में दिल्ली में तैनात थे, इससे पूर्व वह कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे, आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में होनी थी।उनकी शादी चंपावत निवासी युवती से तय हुई थी, जिसके कार्ड भी बट चुके हैं, और उनके घर में उनकी शादी की तैयारी चल रही थी बताया जा रहा है कि दोपहर बाद नरेंद्र का पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा, तथा कल गुरुवार को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ कमांडो नरेंद्र की अंत्येष्टि की जाएगी। कमांडो भंडारी मूलरुप से गंगोलीहाट के कनारा गांव के रहने वाले हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!