उत्तराखंडसंस्कृति

लोहाघाट के युवा इंजीनियर व लेखक आशीष की रघुनायक रण रंगधीर: संक्षिप्त रामायण हुई प्रकाशित

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट के युवा इंजीनियर व लेखक आशीष जोशी की रघुनायक रणरंगधीर : संक्षिप्त रामायण हुई प्रकाशित रामायण पर आधारित पहला नाटकीय काव्य

आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करती पुस्तक “रघुनायक रणरंगधीर” युवा लेखक एवं इंजीनियर आशीष जोशी द्वारा लिखी गयी कृति है जो लोहाघाट के रहने वाले हैं । इस काव्य का प्रकाशन राजमंगल प्रकाशन, अलीगढ़ द्वारा किया गया है और यह अमेजन, फ्लिपकार्ट और रेख़्ता जैसे ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है । इस काव्य की कथा वस्तु और शैली आपको इसे अंत तक पढ़ने के लिए बाध्य करती है और उन पाठकों के निराश जीवन में एक नयी ऊर्जा का संचार करती है जो दुनिया की भीड़ में खुद को अकेला और असहाय पाते हैं ।

यह रामायण पर आधारित पहला नाटकीय काव्य है। लेखक ने बताया कि वे इस समय इस काव्य की ऑडीओबुक के निर्माण में व्यस्त हैं और आने वाले 3 महीनों में उसे पूरा कर लेंगे । जिसकी रिलीज़ स्पॉटिफ़ाई, यूटूब और अन्य ऑडीओबुक प्लाट्फ़ोर्म में की जाएगी । वहीं लोगों के द्वारा युवा लेखक आशीष की इस पुस्तक की सराहना करी जा रही है

पुस्तक का लिंक –https://amzn.eu/d/8NCpe03

इंस्टाग्राम लिंक https://instagram.com/ranrangadhir?igshid=YmMyMTA2M2Y=

यूटूब लिंक – https://youtube.com/@ranrangdhir


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button