पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड में हासिल किया था दूसरा स्थान
लोहाघाट क्षेत्र में रहने वाले वैभव कांडपाल के एसडीएम बनने पर बुधवार को रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश पर कमेटी द्वारा रामलीला मंच में सम्मान समारोह आयोजित कर पीसीएस वैभव कांडपाल व उनकी माता शिक्षिका लीला कांडपाल व पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल को शाल उड़ाकर सम्मानित किया सम्मान समारोह में कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता व अन्य वक्ताओं ने कहा लोहाघाट क्षेत्र में रहने वाले वैभव ने अपनी
कड़ी मेहनत से पीसीएस परीक्षा पास कर उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल किया यह एक बड़ी उपलब्धि है तथा पूरे लोहाघाट क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है उन्होंने वैभव को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया वही पीसीएस वैभव ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा ड्यूटी के दौरान उनकी पहली वरीयता अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना होगा वह हमेशा गरीब तबके को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे साथ ही उन्होंने युवाओं से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन मेहनत व योजना बद्ध तरीके से आगे बढ़ने की अपील की उन्होंने कहा परिश्रम ही सफलता की कुंजी है
वही उनके पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल ने कहा हर मां-बाप अपने बच्चों के आगे बढ़ने के लिए सपना देखते हैं आज उनके बेटे ने उनका सपना पूरा किया है उन्होंने कहा वह चाहते हैं हर बच्चा कठिन मेहनत कर अपने मां-बाप की मेहनत व सपनों को साकार करें उन्होंने रामलीला कमेटी को धन्यवाद दिया वही कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया वैभव बचपन में रामलीला में भरत का किरदार निभाते थे आज वे एक पीसीएस अधिकारी बन गए हैं उनकी इस उपलब्धि पर पूरी रामलीला कमेटी लोहाघाट और मंच अपने को
गौरवनित महसूस कर रहा है मेहता ने कहा उन सब की यही कामना है वैभव खूब आगे बढ़े और ऊंचे से ऊंचे मुकाम को हासिल करें मालूम हो वैभव की प्रारंभिक शिक्षा लोहाघाट से हुई है उनकी माता श्रीमती लीला कांडपाल जीजीआईसी लोहाघाट में शिक्षिका के पद पर तैनात है तथा पिता गैस सर्विस लोहाघाट से सेवानिवृत हो चुके हैं वहीं वैभव का सपना यूपीएससी परीक्षा को पास करना है
सम्मान समारोह में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,कैलाश बगोली, महासचिव मुकेश शाह , भूपाल सिंह मेहता, किरन पुनेठा ,भावना कलोनी ,जीवन कलोनी ,शिक्षक नरेश राय, प्रकाश राय, लोकेश पांडे ,पिंकी फर्त्याल ,जीवन गहतोड़ी ,ईश्वरी लाल शाह ,सरोज पुनेठा, कविता बोहरा आदि मौजूद रहे