लोहाघाट:राज्य स्थापना दिवस पर रीठा साहिब में 15 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन लोहाघाट के सागर सिंह धोनी ने मारी बाजी
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
राज्य स्थापना दिवस पर रीठा साहिब में 15 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन लोहाघाट के सागर सिंह धोनी ने मारी बाजी
9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर लधियाघाटी में हैल्थ एण्ड एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी व मां नन्दा देवी पब्लिक स्कूल लधियाघाटी के द्वारा तथा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भोला बोहरा के दिशा निर्देश पर नशे को ना जिदंगी को हा कार्यक्रम के तहत 15 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट व शंकर अधिकारी द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर दौड़ को रवाना किया गया दौड़ में दूर-दूर क्षेत्र से आए धावकों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट द्वारा युवाओं को सम्बोधित कर युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की व सामाजिक कार्यों में युवाओं को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया व खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वहीं मां नन्दा देवी पब्लिक स्कूल लधियाघाटी की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनु बोहरा द्वारा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रमाण पत्र व पुरस्कार धनराशि दी गई। दौड़ में
लोहाघाट के सागर सिंह धौनी प्रथम देवीधुरा के गौरव नाथ द्वितीय ।नीड़ चम्पावत के रमेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। प्राप्त किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भोला बोहरा ने बताया प्रथम पुरस्कार 5000रू द्वितीय पुरस्कार 3000रू 1500तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया गया।साथ ही 11 खिलाड़ियों द्वारा 15 किलोमीटर की रेस पूरी की गई।
सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व धनराशि देकर सम्मानित किया गया।साथ ही कुल्याल गांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व स्वर्ण आभूषण ब्रिकेता अनिल वर्मा व अमित वर्मा द्वारा युवाओं के लिए जल पान इत्यादि की व्यवस्था की गई।आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मण मेहता, युवराज बोहरा ,राहुल बगोटी सुरेश बोहरा कुन्दन बोहरा राकेश कुल्याल पंकज बोहरा व थाना रीठा साहिब की पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा।भोला बोरा ने सभी प्रदेशवासियों , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया