लोहाघाट:मुख्यमंत्री की घोषणा पर लोहाघाट नगर मे रामलीला मंच निर्माण के लिए मिली 97.70 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति नगर वासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट 👹


मुख्यमंत्री की घोषणा पर लोहाघाट नगर मे रामलीला मंच निर्माण के लिए मिली 97.70 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अपने लोहघाट दौरे के दौरान लोहाघाट में रामलीला मंच निर्माण की घोषणा की थी मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा को पूरा करते हुए आज लोहाघाट नगर मे रामलीला मंच निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया उन्होंने बताया जहां एक और लोहाघाट नगर में रामलीला की धूम मची है वही मुख्यमंत्री के द्वारा नवरात्र पर लोहाघाट नगर वासियों को भव्य रामलीला मंच निर्माण की स्वीकृति देकर लोहाघाट नगर की जनता को नवरात्र का शानदार तोहफा दिया है पाठक ने बताया मंच निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप पर 56.62 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं जल्द नगर में भव्य रामलीला मंच का निर्माण कार्य शुरू होगा पाठक ने कहा वे लोहाघाट नगर की समस्त जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हैं
वही रामलीला मंच निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर लोहाघाट की श्री राम सेवा सांस्कृतिक कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता व कमेटी के समस्त सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मोहित पाठक सहित समस्त सहयोगियों को मंच निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है इस दौरान नगर वासियों के द्वारा खुशी जताई गई खुसी जताने मे राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी, भैरव दत्त राय, संजय फर्त्याल, गोविंद बर्मा,जीवन गहतोरी, मुकेश साह, दानू सुतेरी, जगदीश गोरखा, नज़र, विनोद गोरखा, अमित शाह शहित कई लोग मौजूद रहे