लोहाघाट:बीडीओ के आश्वासन पर महिला लोह शिल्पियों ने ग्रोथ सेंटर लोहाघाट के खोले ताले
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


बीडीओ के आश्वासन पर महिला लोह शिल्पियों ने ग्रोथ सेंटर लोहाघाट के खोले ताले
लोहाघाट में अनुसूचित जाति की महिला लोह शिल्पियों के लिए बनाए गए ग्रोथ सेंटर में रेस्टोरेंट निर्माण की सुगबुगाहट के चलते महिला समूह की लोह शिल्पियों ने विरोध जताते हुए ग्रोथ सेंटर को सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था तथा आंदोलन की चेतावनी दी थी मंगलवार को बीडिओ लोहाघाट अशोक अधिकारी व महिला लोह शिल्पियों के बीच मामले को लेकर ब्लॉक कार्यालय लोहाघाट में हुई वार्ता में वीडिओ लोहाघाट अशोक अधिकारी ने लोह शिल्पियों को आश्वासन देते हुए कहा कि ग्रोथ सेंटर में किसी भी प्रकार के रेस्टोरेंट निर्माण का कोई भी आदेश उनके पास नहीं आया है यह सिर्फ अफवाह है
बीडीओ अधिकारी ने बताया जल्द ही ग्रोथ सेंटर में बनी महिला समूह की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी गठित कर फेडरेशन बनाया जाएगा जिसमें जिले की लोह शिल्प से जुड़ी अनुसूचित जाति की ग्रामीण महिलाओं को शामिल किया जाएगा वीडिओ के आश्वासन पर महिला लोह शिल्पियों के द्वारा ग्रोथ सेंटर के तालों को खोलकर कार्य शुरू कर दिया है वही ग्रोथ सेंटर के संचालक अमित कुमार व महिला लोह शिल्पीयो ने बताया ग्रोथ सेंटर में सिर्फ लोह शिल्प से संबंधित महिलाओं व पुरुष लोह शिल्पियों को ही समूह में रखा जाएगा उन्होंने कहा बीडीओ के आश्वासन पर मामले में समझौता हो गया है
जल्द नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी मालूम हो इस मामले में प्रशासन व महिला लोह शिल्पी गलतफहमी के चलते आमने-सामने आ गए थे इस मौके पर नारायणी देवी , गीता देवी, सुनीता देवी ,बेनी देवी, संजय प्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुवर ,क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन कुमार, बची देवी आदि मौजूद रहे