उत्तराखंडआक्रोश

लोहाघाट: सुई गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने सुई पंपिंग पेयजल योजना का किया निरीक्षण जल संस्थान के अधिकारियों को दिए निर्देश ग्रामीणों ने जल संस्थान पर पेयजल योजना निर्माण में धांधली करने का लगाया गंभीर आरोप

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने सुई पंपिंग पेयजल योजना का किया निरीक्षण जल संस्थान के अधिकारियों को दिए निर्देश ग्रामीणों ने जल संस्थान पर पेयजल योजना निर्माण में धांधली करने का लगाया गंभीर आरोप

मंगलवार को सुई गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने सुई पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण किया ग्रामीणों ने डीएम को बताया करोड़ों रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया गया पर जल संस्थान के द्वारा पेयजल योजना निर्माण में घटिया व पुराने पाइपों का प्रयोग किया है जिस कारण पेयजल टैंक में महीनो से लाल व गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिसके चलते गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है ग्रामीणों ने योजना की जांच करने तथा संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग डीएम से करी वहीं डीएम चंपावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई

तथा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनस को तुरंत पेयजल योजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया डीएम के निर्देश पर अधिशासी अभियंता ने योजना व पेयजल टैंक का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस से तुरंत पेयजल योजना के पाइपों को बदलने की मांग करते हुए आक्रोश जताया वही अधिशासी अभियंता ने कहा पेयजल योजना के पाइपों में अत्यधिक जंग लगने के कारण लाल पानी आ रहा है जल्द पेयजल योजना के पाइपों को टुकड़ों टुकड़ों में बदलकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा

वहीं योजना में हुई लापरवाही से गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने कहा अगर जल्द पेयजल योजना के पाइपो को नहीं बदला जाता है तो गांव के समस्त ग्रामीण जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी ग्रामीणों ने कहा पेयजल योजना निर्माण के दौरान जल संस्थान ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है तथा हर घर जल हर घर नल योजना में पलीता लगाने का काम किया है इस दौरान गांव के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!