एबीवीपी की मांग पर शासन ने लोहाघाट महाविद्यालय में एमए की सीटे बड़ाई
विभाग संयोजक एबीवीपी राहुल जोशी के नेतृत्व में एबीवीपी प्रतिनिधि दल के द्वारा उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली से देहरादून जाकर छात्र हितो में बातचीत के लिए बात की जिसमें उनके द्वारा महाविद्यालय लोहाघाट में एमए के विषयों में सीट बढ़ोतरी, टनकपुर, बनबसा में स्नातक में सीट की बढ़ोतरी, की मांग को लेकर सकारात्मक बात चीत की गई जिसमे सचिव बगोली , मुख्य्मंत्री धामी व शिक्षा मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व छात्र हितो को ध्यान में रखते हुए
महाविधालय लोहाघाट में राजनीतिक शास्त्र और हिंदी में में 30 /30 सीट टनकपुर व बनबसा में स्नातक में सीट बढ़ाने की मांग को पूरा किया विभाग संयोजक राहुल जोशी व एबीवीपी चम्पावत द्वारा छात्रों की गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए मुख्य्मंत्री, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व
उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली का आभार वक्त किया गया वही महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने पर छात्र-छात्राओ ने खुशी का इजहार किया है