चम्पावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की पहल पर जीआईसी लोहाघाट में 17 सितंबर को लगेगा बहुदेशीय शिविर जिला जज ने समस्त क्षेत्रवासियों से शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की करी अपील
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की पहल पर जीआईसी लोहाघाट में 17 सितंबर को लगेगा बहुदेशीय शिविर जिला जज ने दी जानकारी शिविर में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति करेंगे प्रतिभाग
जनपद में आम जन मानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विकास खण्ड लोहाघाट के राजकीय इन्टर कालेज, लोहाघाट में 17 सितम्बर 2023 पूर्वाह्न 10 बजे से वृहद बहुदेशीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम में माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति/कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (नैनीताल) श्री मनोज कुमार तिवारी उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए सचिव/सीनियर सिविल जज शिवानी पसबोला ने बताया कि उक्त बहुद्देशीय शिविर में लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने और लाभ दिलाने के उद्देश्य से शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये जाएँगे।उन्होंने बताया कि उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जिला जज श्रीमती कहकशा खान ने सभी विभागाध्यक्षों से उक्त शिविर में पूरी तैयारी के साथ पहुंचने के आदेश दिये हैं, इसके साथ ही जिला जज श्रीमती कहकशा खान ने क्षेत्र के समस्त लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करी है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उक्त शिविर में विभिन्न विभागों समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग आदि द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे तथा जरूरतमंद व्यक्तियों के आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि बनाये इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा जनमानस को लाभान्वित किया जायेगा। जिससे जरूरतमन्द लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु 05965-230915 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त रिटेनर अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत- 9411308671 व ईमेल आई०डी० जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत disachp5@gmail.com पी०एल०वी० [जि०वि० से०प्रा० चम्पावत राजीव मुरारी मो0नं0 9897559942 से सम्पर्क किया जा सकता हैं।