लोहाघाट:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर 24 सितंबर को लोहाघाट में आयोजित होगा वृहद बहुद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर लोगों की कई समस्याओं का होगा समाधान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी जानकारी
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत शिवानी पासबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा विकास खण्ड लोहाघाट के राजकीय इन्टर कालेज में दिनाँक 17 सितम्बर, 2023 को वृहद बहुद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाना था, लेकिन अब यह शिविर मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अब दिनाँक 24 सितम्बर को सवेरे 10:00 बजे से राजकीय इन्टर कालेज लोहाघाट में आयोजित किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बहुउद्देशीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों की कई समस्याओं का समाधान किया जाएगा शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाकर लोगों का उपचार कर निशुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा