लोहाघाट:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की पहल पर 8 अक्टूबर को जीआईसी लोहाघाट के खेल मैदान में लगेगा विशाल बहुउद्देशीय शिविर जनता की कई समस्याओं का होगा समाधान पीएलवी रेनू गढकोटी ने लोगों को दी शिविर की जानकारी
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर लोहाघाट नगर पालिका में महिलाओं की विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर पालिका द्वारा किया गया इसी दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में नगर की महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षरता बहुउद्देशीय शिविर 8 अक्टूबर को बेनी राम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट ( चांदमारी) में आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है उपस्थित महिलाओं से निवेदन किया कि बहुउद्देशीय साक्षरता शिविर लाभ उठायें जिसमें विभिन्न विभागों उपस्थित रहेगी । स्वास्थ्य विभाग ,समाज कल्याण विभाग ,कृषि विभाग ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, परिवार रजिस्टर भी बनाए जाएंगे और इस शिविर में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज तिवारी , जिला जज चंपावत कहकशा खान , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में पी एल वी रेनू गडकोटी लोहाघाट ,पी एल वी सावत्री राय पी एल वी हेमलता जोशी उपस्थित रहे