लोहाघाट:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड की पहल पर 30 नवंबर को लोहाघाट में लगेगा एक दिवसीय बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति करेंगे प्रतिभाग
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड की पहल पर 30 नवंबर को लोहाघाट में लगेगा एक दिवसीय बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति करेंगे प्रतिभाग
जन मानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके, इसके लिए माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा *माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल के माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक भारती शर्मा की उपस्थिति में, स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खेल मैदान, ग्राम सभा चौड़ीराय लोहाघाट में 30 नवंबर 2024 (शनिवार) को एक दिवसीय बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है*।उक्त बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और लाभ दिलाने के उद्देश्य से शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये जाऐंगे तथा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जायेगा।उक्त शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों जैसे समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, जिला पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे तथा पात्र व्यक्तियों के आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि बनाये जायेंगे। उक्त शिविर में चिकित्सीय परीक्षण हेतु चिकित्सकों की टीम भी उपस्थित रहेगी। साथ ही, दिव्यांगजनों को छड़ी, बैसाखी, व्हीलचेयर इत्यादि भी वितरित किए जायेंगे।यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के सचिव भवदीप रावते ने बताया कि 30, नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से शुरू होने वाले उपरोक्त शिविर में विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से आम जनमानस को लाभान्वित किया जायेगा, जिससे जरूरतमन्द लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अनुरोध है कि वह उक्त बहुद्देशीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर शिविर का लाभ उठायें।