दीपदान के अवसर पर दूर से ही चमकने लगा मां बज्र बाराही का भव्य मंदिर। 51 हजार से अधिक दीप जले बाहर से आए श्रद्धालु भी बने इस आस्था के गवाह।
देवीधुरा बाराही धाम में मां बज्र बाराही का मंदिर दूर से ही अपनी अलग चमक व आभा बिखेर रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए बरेली, दिल्ली हल्द्वानी आदि स्थानों से भी तमाम श्रद्धालु आए हुए थे। बाराही मंदिर कमेटी, दीपोत्सव आयोजन समिति, व्यापार संघ, चार खाम सात थोक के अलावा पड़तीदार गांव के लोगों के द्वारा चार वर्ष पूर्व दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसमें शुरुआती वर्ष में 11000 दिए जलाए गए थे,
जबकि इस वर्ष दीपों की संख्या बढ़कर 51 हजार को पार कर गई है। इस कार्यक्रम में युवाओं एवं महिलाओं का जोश देखने लायक था। युवाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी कर समाज को यह संदेश दिया कि संगठित शक्ति के बल पर असंभव कार्य को भी संभव कर सकते हैं। दीपोत्सव आयोजन समिति के युवा अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट के अनुसार दीपदान के अवसर पर बाहर से आए श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मां बाराही कि हम सब पर कृपा बरस रही है। दीपदान यज्ञ का यहां की परंपरा का मजबूत आधार बन गया है। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बाराहीधाम में 11 से 15 नवंबर तक दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए यहां व्यापक तैयारियां की जा रही हैं ।
वही सामाजिक बुराइयों को दूर करने का माध्यम बना दीपोत्सव।देवीधुरा बाराही धाम में दीपोत्सव का यह कार्यक्रम युवाओं में बढ़ती नशे एवं जुए की प्रवृत्ति से उनका ध्यान हटाकर यह कार्यक्रम काफी प्रभावी रूप ले रहा है, जिसमें हर वर्ग द्वारा अपना सहयोग एवं समर्थन दिया जा रहा है।