लोहाघाट:गोवर्धन पूजा पर मां कामधेनु वात्सल्य सेवा धाम मड़ पसौली में गौवंशों का हुआ पूजन गौ वंशों को खिलाएं गए विशेष पकवान गोवंशों को आवारा न छोड़ने की गई अपील
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
गोवर्धन पूजा पर मां कामधेनु वात्सल्य सेवा धाम मड़ पसौली में गौवंशों का हुआ पूजन गौ वंशों को खिलाएं गए विशेष पकवान गोवंशों को आवारा न छोड़ने की गई अपील
शनिवार को लोहाघाट क्षेत्र में गोवर्धन पूजा को काफी धूमधाम से मनाया गया ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही लोगों ने गौ वंशों का पूजन कर उनकी आरती उतारते हुए सजा धजा कर विशेष पकवान खिलाकर उनका आशीर्वाद दिया वही लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे मड़ पसोली में मां कामधेनु वात्सल्य सेवा धाम में गोवर्धन पूजा को काफी धूमधाम से मनाया गया गौ सेवा धाम के संचालक पंडित शंकर दत्त पांडे ने जानकारी देते हुए बताया
आज गोवर्धन पूजा पर गो सदन में सभी 200 से अधिक गौ वंशों को नहला धुला कर कर सजाया संवारा गया और गौ माताओ की आरती उतार कर फूलों की माला पहनाई गई तथा गौ माता का आशीर्वाद लिया जिसके बाद उन्हें विशेष रूप से बनाए गए पकवान आदि खिलाए गए मालूम हो मां कामधेनु वात्सल्य सेवा धाम में इस वक्त 200 से अधिक लोगों के द्वारा छोड़े गए गोवंश पल रहे है जिनकी पंडित शंकर दत्त पांडे व उनके परिजनों के द्वारा काफी सेवा की जाती है उन्होंने कहा आज के दिन गौ वंशों की पूजा अर्चना करने से भगवान श्री कृष्ण काफी प्रसन्न रहते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बनाते हैं
पंडित शंकर दत्त पांडे ने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक गोवंशों को पालने तथा उन्हें आवारा न छोड़ने की अपील की है उन्होंने कहा गौवंशों को बेसहारा छोड़ने तथा उनसे क्रूरता करने पर मनुष्य सबसे बड़े पाप का भागीदार बनता है