पंचम नवरात्र पर ढोल नगाड़ों के साथ गोरखा नगर से निकली मां दुर्गा की भव्य झांकी मां के जयकारों से गुजा लोहाघाट
लोहाघाट के गोरखा नगर में चल रहे दस दिवसीय मां दुर्गा महोत्सव में आज पंचमी के अवसर पर सोमवार शाम को मां दुर्गा की आकर्षक झांकी निकाली गई झांकी का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पांडे, एसएचओ अशोक कुमार व राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटी ने दीप प्रज्वलित कर किया दुर्गा महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राजू सार्की व कार्यकारी अध्यक्ष शेखर सिंह के दिशा निर्देश में निकली झांकी
गोरखा नगर से मीना बाजार, शीतला माता मंदिर, स्टेशन बाजार खड़ी बाज़ार होते हुए वापस गोरखा नगर पहुंची झांकी में नन्ही बालिकाएं कलश के साथ चल रही थी तो वही सैकड़ो महिला व पुरुष मां के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे ढोल नगाड़े के साथ निकली मां की झांकी में छोलिया नर्तकों के दल के द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता वही कार्यकारी अध्यक्ष शेखर सिंह ने बताया लोहाघाट का गोरखाली समाज प्रति वर्ष नवरात्र में दुर्गा पूजा को काफी धूमधाम से मनाता है महोत्सव में बच्चों की
खेलकूद, सांस्कृतिक, शैक्षिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है झांकी में भुवन बहादुर, रॉबिन, पवन बहादुर, संजय सार्की , विपिन गोरखा ,बॉबी गोरखा , अजय गोरखा, ललित सार्की सहित सैकड़ो महिला पुरुष शामिल रहे