पिता की आज्ञा पर राम चले बन को फोर्ती में देर रात तक दर्शकों ने लीला का लिया आनंद
लोहाघाट की ग्रामसभा फोर्ती में स्वामी विवेकानंद रामलीला कमेटी फोर्ती द्वारा आयोजित दस दिवसीय रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित शेखर पुनेठा एवं प्रकाश बगौली द्वारा लीला का शुभारंभ किया गया. लीला में दशरथ केकई संवाद और राम वनवास की लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप गीतांजलि सेवा संस्थान अध्यक्ष सतीश पाण्डेय और राज्य आंदोलन कारी राजू गडकोटी उपस्थिति रहे।
अध्यक्ष संदीप बगौली के नेतृत्व में लीला का संचालन मोहित पुनेठा के द्वारा किया गया दशरथ की भूमिका अनिल उपाध्याय,केकई की भूमिका मोनिका बिष्ट,राम की भूमिका विवेक बगौली,लक्ष्मण की भूमिका सचिन पुनेठा, कौशल्या ध्रुव बगौली, मंथरा धीरज उपाध्यायद्वारा निभाई गयी।
“मोरे राम-भरत दोउ आँखी, सत्य कहु कर शंकर साखी” दशरथ द्वारा सुन्दर प्रस्तुति की गई दर्शकों के द्वारा देर रात तक रामलीला का आनंद लिया गया