लोहाघाट:हाईकोर्ट के आदेश पर एनएच में हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
हाईकोर्ट के आदेश पर एनएच में हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा बंतोली से लेकर बापरू तक चार पक्के अतिक्रमणों को किया गया घ्वस्त तथा कई कच्चे अतिक्रमण भी आए अभियान की चपेट में
हाईकोर्ट नैनीताल के द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद आज शुक्रवार को प्रशासन ने लोहाघाट घाट एनएच में लोहाघाट के रायकोट महर से लेकर घाट तक चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है लोहाघाट तहसीलदार विजय गोस्वामी के नेतृत्व में एनएच ,राजस्व की टीम के द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बनतोली से लेकर बापरू तक चार पक्के अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है
तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है वही अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमण किए हुए लोगों में हड़कंप मचा हुआ है लोहाघाट तहसीलदार विजय गोस्वामी व एनएच के अभियंता विवेक सक्सेना ने बताया यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर करी जा रही है अभियान में अतिक्रमण की जद में आए कच्चे व पक्के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है एइ सक्सेना ने बताया टनकपुर से घाट तक 104 अतिक्रमण विभाग के द्वारा चिन्हित किए गए हैं
जिन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है आज रायकोट महर से लेकर घाट तक के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है तथा कल से चंपावत से लेकर टनकपुर तक अतिक्रमण को हटवाया जाएगा वहीं अतिक्रमण ध्वस्त होने पर लोगों ने कहा उन्होंने एनएच किनारे रोजगार के लिए दुकान व होटल बनाए हुए थे जिनसे उनके परिवार का भरण पोषण होता था अब उनके सामने रोजगार की समस्या पैदा हो गई है उन्होंने सरकार से रोजगार देने की मांग करी है वही रोजगार छीनने से लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला
वहीं कई लोगों के द्वारा खुद ही अतिक्रमण को हटाया जा रहा है वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा टीम मे एसआई हेमंत , एसआई हरीश प्रसाद ,राजस्व उप निरीक्षक सुनील मेहरा ,गोविंद बल्लभ आदि मौजूद रहे