लोहाघाट:बामसेफ/ मूल निवासी संघ का एक दिवसीय कैडर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


बामसेफ/ मूल निवासी संघ का एक दिवसीय कैडर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
रविवार 22 सितंबर को एनेक्सी भवन लोहाघाट में बामसेफ एंव मूलनिवासी संघ का एकदिवसीय कैडर कैम्प (प्रशिक्षण शिविर) का आयोजन किया गया जिसमें अल्मोड़ा से पहुँचे बामसेफ के राज्य उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र टम्टा ने बामसेफ के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया उन्होंने बामसेफ के इतिहास, विचारधारा वंचित वर्गों के सामाजिक समस्या समानता ज्योतिबा फूले तथा अम्बेडकर वादी विचारधारा से अवगत कर सभी को प्रशिक्षित किया
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश स्तर से अनिल टम्टा ,चन्द्र प्रकाश ,गिरीश कुमार प्रशिक्षक के रूप में पहुँचे कैडर कैम्प में जिला प्रभारी हरीश विश्वकर्मा ,जिलाध्यक्ष शेखर सिंह ,महासचिव गोपाल कालाकोटी , मूलनिवासी संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार, ललित मोहन ,राम प्रसाद कालाकोटी ,राजू सार्की , लता आर्य , प्रेम टम्टा ,जगदीश प्रसाद लेखिका कमला वेदी आदि मौजूद रहे