पिथौरागढ़ जिले के सीमांत धारचूला के घटखोला मे कार दुर्घटनाग्रस्त लोहाघाट के सीलिंग गांव निवासी सीआईएसफ में तैनात कुक की हुई मौत
रामनवमी के दिन धारचूला के घटखोला के समीप कार खाई मे समाई कार मे सवार व्यक्ति की मृत्यु।
बतादे की दोबाट से धारचूला आ रही कार संख्या uk03c1836 घटखोला के समीप अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई मे गिरी जिसमै कार सवार हरीश सिंह उम्र 52 वर्ष कास्टेबल कुक सीआईएसएफ दोबाट की घटनास्थल मे ही मृत्यु होगयी।
सुचना के बाद पुलिस,112 व एसएसबी व स्थानिय नागरिकों की मदद से उक्त व्यक्ति का शव खाई से निकाला गया। शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय धारचूला मे रखा गया है। धारचूला के एसओ कुंवर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हरीश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी सीलिंग लोहाघाट के रुप मे हुई है। हाल पता धारचूला सीआईएसएफ दोबाट बताया गया है
दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे हरीश सिंह अकेला ही सवार बताया गया है। दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं ऐसो ने बताया दुर्घटना के कारणों की जांच करी जा रही है तथा मृतक के घर वालों को सूचित कर दिया गया है रेस्क्यू टीम में एसओ धारचूला कुंवर सिंह रावत ,भीम सिंह रावत ,कैलाश सिंह ,रमेश सिंह, मोहन सिंह ,सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे