गोवंशों को गंगनौला क्षेत्र में फेंकने पर लोगों में आक्रोश पुलिस से कार्यवाही की करी मांग
लोहाघाट के गंगनोला क्षेत्र में सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पिकअप वाहन के जरिए 4/5 गोवंश को मरणासन्न स्थिति में गंगनोला क्षेत्र में फेंक दिया गया इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गए गंगनौला ग्राम प्रधान कमला जोशी के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों व नगर के युवाओं ने लोहाघाट थाने का घिराव कर गौवंशों के साथ क्रूरता करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग करी वही ग्राम प्रधान कमला जोशी ने कहा सुबह कोई अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन संख्या uk03ta 0735 से 4/5 गौवसो को गंभीर हालत में गंगनोला क्षेत्र में फेंक गया वहीं ग्रामीण व युवाओं ने पुलिस से जल्द इन अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी है साथ ही युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा अगर इन अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करी गई तो वे आंदोलन करेंगे युवाओं ने कहा इस घटना में जो भी शामिल है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए वही पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है इस मौके पर रवि देव ,एल एम जोशी ,संजय जोशी , त्रिभूवन भट्ट,सागर मेहरा, गंगा दत्त जोशी ,बसंत राय ,राहुल राय सहित कई युवा शामिल रहे