तल्ला देश में पहाड़ी से गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
चम्पावत जिले के सीमांत तल्लादेश क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां की एक महिला की पहाड़ी से गिरने के चलते दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव को खाई से बाहर निकाला । तथा पोस्टमार्टम के बादआज 21 नवंबर को महिला का शव परिजनों को सौंपा दिया गया है तल्लादेश के ग्राम रियासीबमन क्षेत्र की पार्वती देवी (44) पत्नी स्व. होशियार सिंह 20 नवंबर दोपहर को मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई थी। इसी दौरान रास्ते में वह पहाड़ी में गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बुधवार रात को शव निकाला। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया। पार्वती देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला के दो छोटे बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के लिए तामली पुलिस शव को चम्पावत लाई। आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। शाम को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है मालूम हो पहाड़ों में घास काटने के दौरान कई महिलाओं की पहाड़ी से गिरकर मौत हो चुकी है।