उत्तराखंडदुर्घटना

धारचूला नारायण आश्रम मोटर मार्ग में बोल्डर की चपेट में आने से नेपाली मजदूर की दर्दनाक मौत

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

धारचूला नारायण आश्रम मोटर मार्ग मे चट्टान से दबकर मजदूर की दर्दनाक मोत

 

धारचूला के नारायण आश्रम के समीप सडक कार्य में अचानक चट्टान दरकने से नेपाली मजदूर बोलडरो की चपेट मे आ गया जिस कारण उसकी घटनास्थल मे मोत हो गई मालूम हो पीडब्ल्यूडी धारचूला का सडक कार्य नारायण आश्रम रोड मे चल रहा है जहां आज कार्यस्थल पर काम चल रहा था अचानक काम कर रहे मजदूर के उपर भारी बोलडर आ गये जिसमे दबकर नेपाल निवासी मजदूर की दर्दनाक मोत होगयी।

एसओ धारचूला कुंवर सिंह रावत ने बताया कि गोगले वार्ड नम्बर 6 का निवास कालू राम ओढ पुत्र श्री नरी राम ओढ उम्र 30 वर्ष एक महीने से घटनास्थल मे कार्य कर रहा था। आज काम करते समय अचानक चट्टान दरकने से भारी बोल्डर उसके ऊपर जा गिरे जिससे मजदूर की मौके पर मोत हो गयी शव को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया है। मामले की जांच जारी है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button