

आपदा के 26 दिन बाद भी नहीं खुली पंचेश्वर डैम सड़क खेत गांव के ग्रामीण घरों में कैद एसएसबी की नहीं लग पा रही है गस्त एसडीएम ने मामले का लिया संज्ञान
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर में प्रस्तावित पंचेश्वर डैम क्षेत्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सीमावर्ती सड़क को आपदा के 26 दिन बाद भी नहीं खोला जा सका है जिस कारण नेपाल सीमा के अंतिम भारतीय गांव खेत के ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं गांव में जरूरी वस्तुओं का अभाव हो गया सबसे महत्वपूर्ण नेपाल सीमा में एसएसबी की गस्त सड़क टूटने से रुक गई है तथा इस क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा डैम निर्माण प्रस्तावित है जिसमें कई कार्य यहां पर हो चुके हैं तथा नेपाल के लोगों की आवाजाही भी इसी मार्ग से होती है इतनी महत्वपूर्ण सड़क को आपदा के 26 दिन बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के द्वारा न खोल जाना काफी गंभीर मामला है क्योंकि मामला सीमा की सुरक्षा का है सड़क टूटने से
एसएसबी रोल घाट और डैम क्षेत्र में गस्त नहीं कर पा रही है वही खेत गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट से सड़क मार्ग खोलने की गुहार लगाई है तथा गांव के क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों को ठीक करने की भी मांग की है एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तत्काल इस महत्वपूर्ण सड़क को खोलने के निर्देश दिए हैं तथा इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है अब देखना है एसडीएम के निर्देशों पर पीडब्ल्यूडी कितनी जल्दी इस महत्वपूर्ण सड़क को खोलती है