लोहाघाट के राईकोट में फिर दिखा गुलदार गांव में दहशत वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाने के बावजूद आजाद घूम रहा है गुलदार
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
लोहाघाट के राईकोट में फिर दिखा गुलदार गांव में दहशत वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाने के बावजूद आजाद घूम रहा है गुलदार
बीते दिनों लोहाघाट के राईकोट गांव में गुलदार 3 वर्षीय बच्चे को घर के पास से उठा ले गया था जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था ग्रामीणों की मांग पर लोहाघाट रेंजर दीप जोशी के निर्देश पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने व निगरानी के लिए गांव में दो पिंजरे व चार ट्रैप कैमरे लगाए पर गुलदार अभी भी आजाद घूम रहा है मंगलवार दोपहर को भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर ने बताया सोमवार रात लगभग 9:00 बजे गांव के युवा वाहन से राईकोट मरोड़ाखान रोड से आ रहे थे तभी वहां उन्हें गुलदार बेखौफ घूमता नजर आया युवाओं के द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देते हुए सतर्क रहने को कहा गया गिरीश कुवर ने बताया गुलदार के गांव मे घूमने से एक बार फिर गांव में दहशत फैल गई है गिरीश कुवर ,ग्राम प्रधान प्रदीप कुवर व ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है वही गुलदार के आतंक से ग्रामीण अपने बच्चों पर सख्त निगाहें बनाए हुए हैं शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं