

चौमेल रामलीला मंचन के दौरान विद्युत कटौती से भड़के लोग विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश
सोमवार शाम को चोमेल में रामलीला का मंचन चल रहा था सैकड़ो दर्शक लीला का भरपूर आनंद ले रहे थे तभी अचानक से लाइट चले गई काफी इंतजार के बाद जब लाइट नहीं आई तो लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया रामलीला कमेटी उपाध्यक्ष अजय बिष्ट ने बताया रामलीला मंचन के दौरान सिर्फ चोमेल क्षेत्र की लाइट काटी गई जबकि आसपास के क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रही उन्होंने कहा किसी तरह जनरेटर व चक्की से तेल का इंतजाम कर मंचन शुरू किया गया जब विद्युत कर्मियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया लाइट कटौती नहीं की गई है अजय बिष्ट ने बताया उनके द्वारा एसडीओ विद्युत विभाग को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन काट दिया गया
जिसके बाद उन्होंने एडीएम चंपावत को फोन किया जिनके द्वारा जल्द लाइट आने का आश्वासन दिया गया अजय बिष्ट ने बताया आज पूरी रामलीला मंचन के दौरान लाइट नहीं आई जिस कारण लीला को जल्द समाप्त करना पड़ा वही मंचन के दौरान विद्युत कटौती से विद्युत विभाग के खिलाफ चोमेल क्षेत्र में काफी आक्रोश है अजय बिष्ट ने बताया अगर लाइट खराब होती तो पूरे क्षेत्र की लाइट जाती उन्होंने रंजीसन लाइट काटने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा अगर कल से रामलाल मंचन के दोरान लाइट कटी गई तो क्षेत्रवासी विद्युत विभाग के खिलाफ़ आंदोलन शुरू कर देंगे अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा की लाइट जानबूझकर काटी गई थी या लाइन में फॉल्ट आया था फिलहाल लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है