उत्तराखंड

हर की पेड़ी में नाम बदलकर ठिए लगाए मुस्लिमों को लोगों ने पुलिस के हवाले किया

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

हर की पौड़ी क्षेत्र में नाम बदलकर अवैध ठिए लगाए मुस्लिमों को श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।

रविवार को हर की पौड़ी क्षेत्र के सीसीआर टावर के पास नाम बदलकर रह रहे मुस्लिम ठीएदारों को श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि एवं गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। तथा तुरंत ही ठियों को हटवा दिया। दरअसल श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों को जानकारी मिली थी की कुछ गैर हिन्दू मुस्लिम लोगों ने ठिए जमा लिए हैं। यहां इसी की आड़ में कई विधर्मी कार्य कर रहे हैं । आज श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ० सिद्धार्थ चक्रपाणि एवं गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित पहुंचे ओर नाम पता किया तो किसी ने अपना नाम आशीष बताया तो

किसी ने अपने पिता का श्री कल्लन बताया और किसी ने अपना निवास भीम गौडा बताया। जब इनके आधार कार्ड वा नाम सख्ती से पूछे गए तो एक का नाम अजमल तो एक का आसिफ तो एक का कल्लन अहमद निकला जिसकी सूचना तुरंत महामनत्री तन्मय वशिष्ठ को दी गई जिन्होंने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार से बात की एसपी सिटी ने पुलिस को भेज कर सभी को गिरफ्तार करवा लिया गया।

 

 

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button