लोहाघाट के रिसेश्वर मंदिर के बाबा एमके तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद तीर्थ के खिलाफ लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में लोहाघाट थाने में दर्ज हुए मुकदमे में आज लोहाघाट क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश जताते हुए बाबा की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से करी आक्रोशित लोगों ने रामलीला मैदान से लोहाघाट थाने तक नारेबाजी कर बाबा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जुलूस निकाला तथा लोहाघाट थाने का घिराव कर
लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री को आज शाम 5:00 बजे तक बाबा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन दिया लोगों ने आरोप लगाया मंदिर के बाबा एम के तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद तीर्थ ने मंदिर में अराजकता का माहौल बनाया हुआ है तथा लोगों को डराया धमकाया व अभद्रता करी जा रही है इसके अलावा मंदिर में बनी हुई धर्मशाला में विधायक निधि से लगा सौंदर्यकरण का सिलापट
तथा वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोरी के द्वारा अपनी भाभी की याद में बनाए गए रसोई घर में उनके द्वारा लगाए गए सिलापट को भी तोड़कर गधेरे में फेंक दिया जिस कारण पूरे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस बाबा को गिरफ्तार नहीं कर रही है आक्रोशित लोगों ने कहा अगर आज शाम 5:00 बजे तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं होती है
तो सभी लोग कल से आंदोलन करेंगे तथा मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी एसओ मनीष खत्री ने कहा बीडीओ लोहाघाट की तहरीर पर बाबा मोहनानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच जारी है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी कुल मिलाकर इस मामले को लेकर लोहाघाट नगर का माहौल काफी गरमा गया है लोग बाबा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं
विरोध प्रदर्शन में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सतीश पांडे, प्रहलाद सिंह मेहता ,राजू गरकोटी ,राजू भैया, सचिन जोशी बृजेश मेहरा, गोविंद बल्लभ ,सुरेश ढेक, गिरीश कुंवर,,भुवन बिष्ट, महेशसूतेरी, डीडी पांडे, निर्मला अधिकारी , पंडित प्रकाश पुनेठा, चंद्रशेखर बगोली ,कैलाश पांडे, उमेश बगोली सहित कई लोग मौजूद रहे