एनएच से मलबा न हटाने पर लोगों में आक्रोश प्रशासन से एनएच से मलबा हटाने की उठाई मांग मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही है अवहेलना
लोहाघाट घाट एनएच मे बाराकोट के भरतोली व चुयरानी के बीच पिछले दिनों बारिश से भारी मात्रा में मलबा आ गया था जिस कारण एनएच लगभग 6 घंटा बंद रहा एनएच के द्वारा इस मलवे को सड़क किनारे डंप कर दिया गया है वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह अधिकारी ने सडक किनारे बने मिट्टी के ढेर को साफ करने की मांग प्रशासन से की है दीपेंद्र अधिकारी ने बताया पिछले दिनों इस स्थान मे भारी मलवा आ गया था जिस कारण एनएच घंटो बंद रहा एनएच विभाग ने मलवे को सड़क किनारे डंप कर दिया जिस कारण इस स्थान में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है दीपेंद्र अधिकारी ने बताया मलवा हटाने के लिए कई बार एनएच के अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन अभी तक मलवा नहीं हटाया गया है जिससे कि बारिश होने पर वहां पर भारी मलवा जमा हो सकता है मलवा न हटने से कोई गंभीर दुर्घटना भी हो सकती है अधिकारी ने कहा मलवा ठीक मोड पर है जहां पर नीचे से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं दीपेंद्र ने बताया जबकि एसडीएम लोहाघाट ने मौका मुवायना कर एनएच के अधिकारियों को मलवा हटाने के निर्देश दिए थे तथा अपने चंपावत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा भी सड़क किनारे पड़े मलबे पर नाराजगी जताते हुए मलवा हटाने के निर्देश दिए गए हैं दीपेंद्र ने कहा एन एच के अधिकारियो पर मुख्यमंत्री के आदेशों का भी कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है उनके द्वारा मुख्यमंत्री व एसडीएम के आदेशों की अवहेलना की जा रही है उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क किनारे पड़े मलवे के निस्तारण की मांग उठाई है