उत्तराखंडहेल्थ

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक कराने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व मरीजों ने अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर दिया धरना सीएमओ चंपावत के खिलाफ करी नारेबाजी

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व मरीजों ने अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर दिया धरना सीएमएस का किया घेराव

चंपावत जिले के सबसे ज्यादा ओपीडी वाले अस्पतालों में से एक लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है स्वास्थ्य व्यवस्थाओ व अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते लोगों का गुस्सा भड़क गया बुधवार को पालिका सभासद राजकिशोर शाह व राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटी के नेतृत्व में लोगों व मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर बंद पड़े अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर धरना देते हुए स्वास्थ्य विभाग व सीएमओ चंपावत के खिलाफ नारेबाजी करी

तथा सीएमएस के ट्रांसफर की मांग करी आक्रोशित लोगों ने सीएमएस डॉ जुनेद कमर का घेराव कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई तथा अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक कराने की मांग करी राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटी ने कहा आज 20 दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक तक नहीं किया गया है जिस कारण दूरदराज क्षेत्रों से आने वाली गर्भवती महिलाएं व मरीज बिना अल्ट्रासाउंड कराए वापस घरों को लौटने के लिए मजबूर है या प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं

उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा खानापूर्ति के लिए लोहाघाट से जिला चिकित्सालय चंपावत में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था की गई है जो कि सवेरे 10:00 बजे 5/6 मरीजों को लेकर चले जाती है लेकिन दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले मरीज 10:00 बजे तक नहीं पहुंच पाते हैं अगर किसी तरह पहुंच भी गए तो चंपावत से वापस आने के बाद उन्हें वापस अपने घरों को लौटने के लिए गाड़ी तक नहीं मिल पाती है गरकोटी ने कहा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ कोरे आश्वासन लोहाघाट की जनता को देकर गुमराह किया जा रहा है क्षेत्र की दूरदराज क्षेत्रों की गरीब जनता की परेशानियों से अधिकारियों को कुछ लेना देना नहीं है

वही राज गढ़कोटी व राजकिशोर साह ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक नहीं करी गई तो 10 अप्रैल से क्षेत्र की जनता को साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना दिया जाएगा उन्होंने कहा यह स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को अंतिम चेतावनी है कि जल्द अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए तथा अल्ट्रासाउंड मशीन को दुरुस्त कर मरीजों को राहत दी जाए इस दौरान लोगों की सीएमएस से भी काफी तीखी बहस हुई उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग फिजूल कामों में पैसा खर्च कर रहा है पर अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक नहीं कर रहा है अस्पताल में ओपीडी देखने के लिए डॉक्टरों का अकाल है वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जुनेद कमर ने कहा अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने की सूचना सीएमओ को पहले ही दे दी गई है यह सीएमओ के स्तर का ही मामला है

कुल मिलाकर लोहाघाटअस्पताल व क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है जल्द ही इसका नतीजा एक बड़े जन आंदोलन के रूप में देखा जा सकता है वही लोगों ने क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने जनता के पास आते हैं उन्हें जनता की समस्याओं से कुछ भी लेना देना नहीं है चाहे वे किसी भी दल के हो सिर्फ चुनाव के समय उन्हें जनता की याद आती है प्रदर्शन करने में सभासद दीपक शाह, दीपक जोशी, हेमा कॉलोनी, माया देवी ,मनोज चंद ,कलावती देवी, देवकी देवी ,सरस्वती देवी मीना देवी सहित कई लोग शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button