उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में फिजिशियन एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी, जनता को राहत
लोहाघाट- उप जिला चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन ने अपनी सेवाएं देकर आज मरीजों को देखा.लंबे समय से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में गर्मी के मौसम में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की व्यवस्था करने हेतु मुलाकात की थी जिसके अनुक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को आम जन मानस की सुविधा हेतु उप जिला चिकित्सालय में रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की तैनाती हेतु पत्र लिखते हुए चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जिला चिकित्सालय में तैनात फिजिशियन डॉक्टर यश मोहन सोनी, दीपक सिंह रावत एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धनंजय पाठक को सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में अपनी सेवाएं देने हेतु आदेशित किया.
राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी द्वारा किए गए प्रयासों से आज चिकित्सालय में फिजिशियन डॉक्टर यश मोहन सोनी एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धनंजय पाठक द्वारा अपनी सेवाएं देकर आमजन मानस ने राहत की सांस महसूस की.
जनमानस की सुविधा हेतु राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने आज उप जिला चिकित्सालय पहुंचे कर जिला अस्पताल से आए चिकित्सकों का स्वागत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि स्थाई व्यवस्था हो जाने तक यह व्यवस्था आम जनमानस को सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी.इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी उपस्थित रहे.