जेजेएम योजना में बिछी नहीं पाइपलाइन पेयजल निगम ने लगा डाला कार्य पूर्ण का बोर्ड ग्रामीणों में आक्रोश मुख्यमंत्री पोर्टल में करेंगे शिकायत
चंपावत जिले मे सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजना जलजीवनमिशन( जेजेएम) विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते जा रही है और ग्रामीण पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं ऐसा ही एक मामला चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के मल्ला बापरू क्षेत्र से आया है जहां पर पेयजल निगम चंपावत की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां विभाग ने धरातल पर महीनों से कोई कार्य तो नहीं किया और चुपचाप योजना पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया है बोर्ड में योजना के कार्य प्रारंभ होने की तिथि 9/5/2023 तथा कार्य पूर्ण करने की तिथि 8 /9/2023 दरसाई गई है जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता केसर सिंह फर्त्याल व ग्रामीणों ने बताया सरकार की जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल निगम चंपावत के द्वारा 99.96 लाख रुपए की लागत से मल्ला बापरू में कई महीने पहले बोरिंग का कार्य करवाया गया जिसके बाद विभाग द्वारा पेयजल न मिलने की बात कह कर उसे बंद कर दिया गया तब से विभाग द्वारा कोई कार्य योजना पर नहीं किया गया फर्त्याल ने बताया 20 नवंबर 2024 को विभाग द्वारा चुपचाप निर्जन स्थान में कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया जबकि धरातल में विभाग ने एक पाइप तक नहीं बिछाया फर्त्याल ने कहा जब संबंधित अभियंता से बात की गई तो उनके द्वारा जो करना है कर लो की तर्ज पर बात की गई जिसकी उनके पास रिकॉर्डिंग है केसर सिंह व ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द योजना का कार्य पूर्ण करने की मांग की है उन्होंने कहा गांव में 150 से अधिक परिवार एक हैंडपंप के सहारे है गांव में पेयजल का संकट बना हुआ है उन्होंने कहा इस मामले को सीएम पोर्टल में भी डाला जाएगा वहीं पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता बी0के0पाल ने बताया योजना में बोरिंग का कार्य शुरू किया गया था लेकिन पेयजल उपलब्ध न होने पर रोक दिया गया उन्होंने कहा जल्द योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा तथा बोर्ड से कार्य समाप्त करने की तिथि को हटा दिया गया है वही मामला एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के संज्ञान में आ चुका है जिनके द्वारा नाराजगी जताते हुए इस मामले की जांच करने की बात कही गई है जेजेएम योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही पर डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने जेजेएम योजना की जांच के आदेश दिए हैं पिछले हफ्ते ही एक ठेकेदार के द्वारा अभियंता पर कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगाए थे