

मां दुधाधारी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पिथौरागढ़ ने खतेड़ा को हराकर फाइनल में जगह की पक्की पिथौरागढ़ के अरविंद ने मारा शानदार शतक
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत किमतोली के जीआईसी खेल मैदान में चल रही माँ दुधाधारी क्रिकेट अंडर 16 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि हर गोविंद बोहरा विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा व नारायण सिंह अधिकारी के द्वारा किया गया तथा आयोजन समिति के युवाओं की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने को कहा।
शुक्रवार को प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ व खतेड़ा के बीच खेला गया सेमिफाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खतेड़ा को 158 रनों का विशाल लक्ष्य दिया । पिथौरागढ़ की ओर से खेलते हुए अरविंद ने शतक लगाते हुए शानदार 106 रन बनाए । जवाब में खतेड़ा की टीम 127 रन पर ढेर हो गयी और पिथौरागढ़ ने मैच को 30 रन से जीता ।
इस जीत के साथ पिथौरागढ़ ने फाइनल में अपनी जगह पक्की करी । वहीं मुख्य अतिथि हरगोविंद बोहरा , चांद बोहरा ने मैदान में युवाओं के उत्साह वर्धन के लिए क्रिकेट खेलते हुए मोबाइल के बढ़ते उपयोग के दुष्परिणाम युवाओं को बताए और उन्हें कम से कम मोबाइल चलाने की अपेक्षा की तथा युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की वही कमेटी के युवा सचिन अधिकारी ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को नशे व मोबाइल से दूर रखना है। इस दौरान कमेटी के सचिन , संतोष, कुंदन,रोहित, योगेश उपस्थित रहे ।