उत्तराखंड

पिथौरागढ़:अब पिथौरागढ़ में मिलेंगे सीएम से पंचायत सदस्य जौलजीबी मेले में घोषणा करने का किया अनुरोध /35 हजार त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य जुटेंगे /दो वर्ष कार्यकाल बढ़ाए जाने की है मांग 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

अब पिथौरागढ़ में मिलेंगे सीएम से पंचायत सदस्य जौलजीबी मेले में घोषणा करने का किया अनुरोध 35 हजार त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य जुटेंगे दो वर्ष कार्यकाल बढ़ाए जाने की है मांग

उत्तराखंड के 12 जिलों के त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग को लेकर 13 तथा 14 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीमांत जिले में संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। समय के लिए आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के माध्यम से सीएम कार्यालय को पत्र भी प्रेषित कर दिया है। संगठन सीएम धामी से गृह जनपद के जौलजीबी मेले में दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की सार्वजनिक घोषणा करवाने के लिए गोटिया बिछा रहा है। इस अवसर पर इस जिले के साथ ही आस पास के 35 हजार त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को जौलजीबी बुलाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 13 नवंबर को जिले में आने का प्रस्तावित कार्यक्रम बन रहा है। मुख्यमंत्री को 14 नवंबर को जौलजीबी मेले उद्घाटन करेंगे। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने बताया कि 13 नवंबर को मुख्यमंत्री से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में मुलाकात की जाएगी। इसके लिए आज डीएम के माध्यम से सीएम कार्यकाल को अनुरोध पत्र भेज दिया गया है।इस मुलाकात में एक बार फिर मुख्यमंत्री के सम्मुख अपनी मांग के पक्ष के संवैधानिक आधारों को प्रस्तुत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा कि वे अपनी मातृभूमि पिथौरागढ़ में 14 नवंबर को जौलजीबी मेले के शुभ अवसर पर 2 वर्ष का कार्यकाल प्रशासक समिति के माध्यम से बढ़ाए जाने की ऐतिहासिक घोषणा कर 12 जिलों के 70 हजार त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों को सौगात दे। इस घोषणा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव के सपने के क्रम में उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव की वर्षो पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जनपद की समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि संगठन को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर पूरा विश्वास है। इस बार सीएम अपने जिले के त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों को निराश नहीं करेंगे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!