लोहाघाट:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जोशी को पितृ शोक
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹


डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जोशी को पितृ शोक
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशिएशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं चंपावत के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जोशी के पिता भैरब दत्त जोशी( 92)का गुरुवार दिनाक 23-1-2025 को सुबह 11.30 बजे ह्रदय गति रुकने से देहांत हो गया. श्री जोशी 92 वर्ष के थे, राजकीय पोलेटेक्निक लोहाघाट से सेवानिवृत श्री जोशी ने होमगार्ड के प्लाटून कमांडर (अवेतनिक) के रूप में 30 वर्ष तक अपनी सेवाये दी. उनके निधन पर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा देवेश चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा इंद्रजीत पांडेय,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सोनाली मंडल, डा मंजीत सिंह, डा वेंकटेश द्विवेदी, डा विराज राठी, डा मुकेश तरागी, डिप्लोमा फार्मा एसो0 के प्रांतीय महामंत्री डा सतीश पांडेय, जिला अध्यक्ष विष्णु गिरी, मुकुल राय,सचिन जोशी, प्रकाश राय,भुवन चौबे, गिरीश उप्रेती, दीपक जोशी, हरगोविंद बोहरा, भूपेंद्र देव, हरीश अधिकारी, देव सिंह अधिकारी, ऋषिराज खर्क वाल, प्रकाश तरागी, ऋषिदेव राजभर, रुक्वेंद्र सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.