खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के नेपाल भागने को लेकर उधम सिंह नगर पुलिस अलर्ट
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के फरार होने के बाद उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है , उधम सिंह नगर से लगने वाले सभी बॉर्डर पर पुलिस को तैनात किया गया है तथा आने जाने वाले वाहनों और लोगों पर नजर रखने के निर्देश एसएसपी के द्वारा दिए गए हैं
मालूम हो ऊधम सिंह नगर ज़िले की सीमाएँ चंपावत , पीलीभीत जिलों में नेपाल से सटी हुई है ।पुलिस ज़िले के मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारों सहित सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है तथा पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है एसएसपी ने बताया कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के समर्थन में पोस्ट करने के मामले में काशीपुर क्षेत्र के एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वही नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा तेज कर दी है पुलिस के द्वारा अमृतपाल व उसके साथियों के पोस्टर जगह-जगह चस्पा किए जा रहे हैं पुलिस के द्वारा लोगों से भी
अमृतपाल के बारे में कोई सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी देने की अपील करी गई है अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है मालूम हो पंजाब पुलिस के द्वारा अमृतपाल के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है