फर्जी नागरिकता पहचान पत्र बनाकर भारत मे निवास कर रहे नेपाली नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भारत में निवास करने तथा नौकरी करने के उद्देश्य गलत तरीके से बनाये गये थे भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, डी0एल0 व अन्य प्रपत्र
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर जनपद चम्पावत बनबसा क्षेत्र मे पुलिस टीम द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान 01 व्यक्ति की जांच की गई तो उसके बैग से भारत के आधार कार्ड़, पैन कार्ड, डीएल पाया गया जिस पर उक्त व्यक्ति का नाम गोपाल शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा, निवासी 28 जीटी रोड, पंचवटी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 50 वर्ष दर्ज किया गया था । साथ ही उक्त व्यक्ति के बैग की दूसरी जेब को चैक करने पर उक्त व्यक्ति का नेपाल राष्ट्र का पासपोर्ट, एक डीएल, मतदाता पहचान पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एक स्थायी पहचान पत्र जिस पर उक्त व्यक्ति का नाम गोपीराम जेसी पुत्र मनीराम जेसी, निवासी ग्राम चूहा 09, कैलाली, थाना लमकी नेपाल राष्ट्र दर्ज था।नेपाली व्यक्ति से भारतीय नागरिकता सम्बन्धि दस्तावेजों के बारे में जानकारी की गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह नेपाल राष्ट्र का मूल निवासी है तथा भारत में रहने व नौकरी करने के लिए मेरे द्वारा गलत नाम, पहचान एवं जाली कागजात के द्वारा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में एक दलाल के माध्यम से उक्त दस्तावेज बनाये गये । इन भारतीय दस्तावेजों के माध्यम से मेरे द्वारा हरियाणा, राज्य में ग्रेविस कम्पनी जो कि फैशन शो का काम करती है, में नौकरी की जा रही थी तथा इन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से मेरे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में अपना खाता खोला गया था ।पुलिस ने नेपाली अभियुक्त गोपीराम जेसी पुत्र मनीराम जेसी, निवासी ग्राम चूहा 09, कैलाली, थाना लमकी, नेपाल को फर्जी तरीके से ,भारतीय दस्तावेज तैयार, करने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनबसा* में मु0अ0सं0-84/2024,धारा-319(2)/318(4)338/336(3)/340बी0एन0एस0 व 34/36/42 आधार अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से नेपाली, नागरिक का भारतीय पहचान बनाने वाले दलाल के विरूद्ध जॉच की जा रही है।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0श्री लक्ष्मण सिंह जग्वाण, थानाध्यक्ष बनबसा
02- मुख्य आरक्षी गोविन्द टम्टा