घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोर्ट ने जारी किया था एनबीडब्ल्यू
कुछ महीने पहले बाराकोट ब्लॉक के एक गांव की महिला के द्वारा गांव के ही रहने वाले बचीराम पुत्र बेनीराम पर उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था बुधवार को लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन आरोपी फरार हो गया था लंबे समय तक फरार रहा इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट लिया एसएचओ ने बताया बुधवार को जांच अधिकारी सुष्मिता राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी बची राम को आईपीसी 354/ 452/ 504 /506 के तहत उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है पुलिस टीम में एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद ,हेड कांस्टेबल ललित रावल व राजेंद्र बोरा शामिल रहे