देशक्राइम

हरिद्वार:प्रेमी के साथ मिलकर पिता व भाई की हत्या करने वाली नाबालिग किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार हत्या करने के बाद दोनों थे फरार, 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पिता व भाई की हत्या करने वाली नाबालिग किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार हत्या करने के बाद दोनों थे फरार,

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिता और अपने नौ साल के भाई की हत्या करने वाली नाबालिग किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पिता और भाई की हत्या की थी और दोनों फरार हो गए थे।लगभग ढाई महीने पहले हुई इस घटना के बाद से पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रात एक नाबालिग नगर कोतवाली के पास महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। नाबालिग को कोतवाली हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आई थी जो कुछ सामान लेने का बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया।किशोरी ने जब यह जानकारी दी कि कथित प्रेमी ने मार्च माह में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग दो महीने से वह उसे अपने साथ घुमा रहा था किशोरी की बात सुनकर हरिद्वार पुलिस भी दंग रह गई। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जबलपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया तो सामने आया कि प्रकरण में मुकुल कुमार को आरोपित बनाते हुए कोतवाली सिविल लाइन जबलपुर में हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल किशोरी का प्रेमी किशोरी को छोड़कर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है वहीं जबलपुर पुलिस किशोरी को लेने हरिद्वार को रवाना हो चुकी है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button