उत्तराखंडपुलिस

टनकपुर:चोरी की 6 बाईको समेत पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे बाइक

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

 

टनकपुर पुलिस को दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चंपावत जिले में चलाया जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत टनकपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी की 6 मोटरसाइकिलो सहित दो सातिर चोरों को गिरफ्तार किया है टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया टनकपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शारदा बैराज रोड से टनकपुर निवासी मोहम्मद आसिफ व अमन कुमार को दो बाइकों के साथ पकड़ा जब दोनों बाइको की रजिस्ट्रेशन प्लेटो को ई चालान मशीन में चेक किया गया तो एक बाइक का नंबर वैगन आर कार का निकला तथा दूसरा नंबर किसी अन्य बाइक का निकला सीओ वर्मा ने बताया अभियुक्त से पूछताछ करने पर चार अन्य चोरी की बाइके जंगल के अंदर बनी हुई बारूद कोठी के खंडहरों से बरामद हुई है सीओ बर्मा ने बताया दो चोरी की बाइके खटीमा क्षेत्र की है जिनकी चोरी की रिपोर्ट खटीमा कोतवाली में दर्ज है तथा चार अन्य बाइक स्वामियों का पता लगाया जा रहा है

सीओ ने बताया अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे खटीमा क्षेत्र से बाइक चोरियां कर नेपाल में ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे दोनों अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 411/ 420 /468 में मुकद्दमा पंजीकृत न्यायालय में पेश किया जा रहा है बरामद बाइकों की कीमत 6 लाख रुपए आकी गई है पुलिस टीम में टनकपुर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, एसआई बी एस बिष्ट, एसआई दिलवर सिंह, कांस्टेबल गुलाम जिलानी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद आदि शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button