टनकपुर पुलिस को दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चंपावत जिले में चलाया जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत टनकपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी की 6 मोटरसाइकिलो सहित दो सातिर चोरों को गिरफ्तार किया है टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया टनकपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शारदा बैराज रोड से टनकपुर निवासी मोहम्मद आसिफ व अमन कुमार को दो बाइकों के साथ पकड़ा जब दोनों बाइको की रजिस्ट्रेशन प्लेटो को ई चालान मशीन में चेक किया गया तो एक बाइक का नंबर वैगन आर कार का निकला तथा दूसरा नंबर किसी अन्य बाइक का निकला सीओ वर्मा ने बताया अभियुक्त से पूछताछ करने पर चार अन्य चोरी की बाइके जंगल के अंदर बनी हुई बारूद कोठी के खंडहरों से बरामद हुई है सीओ बर्मा ने बताया दो चोरी की बाइके खटीमा क्षेत्र की है जिनकी चोरी की रिपोर्ट खटीमा कोतवाली में दर्ज है तथा चार अन्य बाइक स्वामियों का पता लगाया जा रहा है
सीओ ने बताया अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे खटीमा क्षेत्र से बाइक चोरियां कर नेपाल में ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे दोनों अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 411/ 420 /468 में मुकद्दमा पंजीकृत न्यायालय में पेश किया जा रहा है बरामद बाइकों की कीमत 6 लाख रुपए आकी गई है पुलिस टीम में टनकपुर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, एसआई बी एस बिष्ट, एसआई दिलवर सिंह, कांस्टेबल गुलाम जिलानी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद आदि शामिल रहे