उत्तराखंडपुलिस

चम्पावत:कसीनो के खिलाड़ियों पर चला पुलिस का डंडा महेंद्रनगर कसीनो से रकम जीतकर ला रहे दो लोगों से पुलिस ने 64500 की धनराशि की जब्त 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

कसीनो के खिलाड़ियों पर चला पुलिस का डंडा महेंद्रनगर कसीनो से रकम जीतकर ला रहे दो लोगों से पुलिस ने 64500 की धनराशि की जब्त

शनिवार 01 जून को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी शारदा बैराज बनबसा द्वारा एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चौकी प्रभारी ललित पांडे के नेतृत्व में चलाए गए रेगुलर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को पुलिस ने चौकी शारदा बैराज बनबसा के पास रोक कर चेक किया गया । चौकी प्रभारी ललित पांडे ने बताया रूपेश कुमार जिंदल पुत्र अशोक कुमार जिंदल निवासी बाजपुर ( उधम सिंह नगर )के कब्जे से 27500/- रुपए।तथा दूसरे व्यक्ति विपिन कुमार पुत्र हंसराज पोस्ट ऑफिस आदर्श नगर थाना गदरपुर ( उधम सिंह नगर) के कब्जे से 37000/-भारतीय रुपए बरामद हुए।कुल- 64500/-रुपए बरामद किया। चौकी प्रभारी पांडे ने बताया पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वह नेपाल में कसीनो से यह पैसा जीत कर लाए हैं । और पहले भी कई बार कसीनो जा चुके हैं।बरामद धनराशि के कोई भी जायज दस्तावेज नहीं दिखाने पर दोनों व्यक्तियों से बरामद रूपयो को बरामदगीवार, अलग-अलग जब्त कर सीजर रिपोर्ट तैयार की गई । व बरामद धनराशि भारत- नेपाल सीमा बनबसा स्थित कस्टम विभाग में दाखिल किए गए। उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में एवं स्थानीय लोगों के शिकायत पर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है । चौकी प्रभारी पांडे ने बताया सीमा पर पुलिस कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button