लोहाघाट में बेखौफ बाईकर्स और लाचार पुलिस
लोहाघाट नगर में आजकल बेखौफ बाइकर्स ने आतंक मचाया हुआ है कई लोगों को यह बाइकर्स घायल कर चुके हैं शहर की हर सड़क में इन बाइक सवारों को यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फर्राटे भरते हुए देखा जा सकता है पुलिस इन रफ्तार के सौदागरों मे लगाम लगाने में लाचार नजर आ रही हैं वही नगर के व्यापारियों और लोगों का कहना है कई बार पुलिस के साथ हुई बैठक में इन बाईकर्स में लगाम लगाने की मांग की गई पर कार्रवाई कुछ भी नहीं हुई लोगों ने कहा सबसे ज्यादा आतंक कॉलेज व स्कूल टाइम में इन बाईकर्स के द्वारा मचाया जाता है कई नाबालिग बाईकों में फर्राटे भरते हुए यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा सकते हैं जो जनता के लिए बड़ा खतरा बने हुए है लोगों ने कहा यह बाइक सवार कॉलेज रोड, स्टेशन बाजार ,मीना बाजार, नैनीताल बैंक रोड, बाराकोट रोड व हथरंगीया क्षेत्र में हवा की गति से बाइक चलाते देखें जा सकते हैं जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है आए दिन यह लोगों को घायल करते रहते हैं कॉलेज व स्कूल टाइम में छात्राओं से छेड़खानी की जाती है लोगों ने कहा कई बार पुलिस से इन बाइक सवारो पर कार्रवाई तथा रेट्रो साइलेंसरों को हटाने की मांग की गई पर कुछ दिन अभियान चला कर मामले को फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है नगर की ट्रैफिक व्यवस्था महिला होमगार्ड के भरोसे छोड़ दी गई है लोगों ने एसपी चंपावत से इन बाइकर्स के आतंक से निजात दिलाने, रेट्रो साइलेंसरो को हटाने , स्कूल टाइम में पुलिस गस्त , तथा सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों पर कार्यवाही की मांग की गई है