उत्तराखंडपुलिस

लोहाघाट में बेखौफ बाईकर्स का आतंक पुलिस नहीं लगा पा रही है लगाम लोगों ने एसपी से कार्रवाई करने की उठाई मांग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट में बेखौफ बाईकर्स और लाचार पुलिस

लोहाघाट नगर में आजकल बेखौफ बाइकर्स ने आतंक मचाया हुआ है कई लोगों को यह बाइकर्स घायल कर चुके हैं शहर की हर सड़क में इन बाइक सवारों को यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फर्राटे भरते हुए देखा जा सकता है पुलिस इन रफ्तार के सौदागरों मे लगाम लगाने में लाचार नजर आ रही हैं वही नगर के व्यापारियों और लोगों का कहना है कई बार पुलिस के साथ हुई बैठक में इन बाईकर्स में लगाम लगाने की मांग की गई पर कार्रवाई कुछ भी नहीं हुई लोगों ने कहा सबसे ज्यादा आतंक कॉलेज व स्कूल टाइम में इन बाईकर्स के द्वारा मचाया जाता है कई नाबालिग बाईकों में फर्राटे भरते हुए यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा सकते हैं जो जनता के लिए बड़ा खतरा बने हुए है लोगों ने कहा यह बाइक सवार कॉलेज रोड, स्टेशन बाजार ,मीना बाजार, नैनीताल बैंक रोड, बाराकोट रोड व हथरंगीया क्षेत्र में हवा की गति से बाइक चलाते देखें जा सकते हैं जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है आए दिन यह लोगों को घायल करते रहते हैं कॉलेज व स्कूल टाइम में छात्राओं से छेड़खानी की जाती है लोगों ने कहा कई बार पुलिस से इन बाइक सवारो पर कार्रवाई तथा रेट्रो साइलेंसरों को हटाने की मांग की गई पर कुछ दिन अभियान चला कर मामले को फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है नगर की ट्रैफिक व्यवस्था महिला होमगार्ड के भरोसे छोड़ दी गई है लोगों ने एसपी चंपावत से इन बाइकर्स के आतंक से निजात दिलाने, रेट्रो साइलेंसरो को हटाने , स्कूल टाइम में पुलिस गस्त , तथा सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों पर कार्यवाही की मांग की गई है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!