बाराकोट से लापता हुई युवती को पुलिस ने हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर परिजनों को सोपा
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
बाराकोट से लापता हुई युवती को पुलिस ने हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर परिजनों को सोपा
बीते 23 अप्रैल को बाराकोट क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्स की युवती घर से लोहाघाट कॉलेज जाने की बात कह कर निकली और लापता हो गई युवती के घर वापस न आने पर परिजनों ने बाराकोट चौकी में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद बाराकोट चौकी प्रभारी एस आई अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस युवती की तलाश में जुटी युवती की तलाश में गुरुवार को एडिशनल एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम युवती की मां व भाई के साथ हल्द्वानी पहुंची एडिशनल एसआई नरेश कुमार ने बताया युवती को टीपी नगर हल्द्वानी से उसकी एक सहेली के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया है तथा युवती को साथ में आए उसकी मां व भाई के सुपर्द कर दिया गया है उन्होंने बताया युवती किसी बात से नाराज होकर घर छोड़कर हल्द्वानी चली गई थी पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल ध्यान सिंह बोहरा शामिल रहे