बीच सड़क में कार चालक से मारपीट पुलिस ने आरोपियों लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
रविवार शाम को चंपावत के व्यस्ततम जीआईसी तिराहे के पास चार-पांच युवाओं ने ओवरटेक को लेकर एक कार चालक की बुरी तरह धुनाई कर दी आसपास लोगों ने किसी तरह उसे हमलावरों से बचाया इसके बाद चोटिल कार चालक ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले तीन लोगों को कोतवाली लेकर आ गई दो लोग मौके से फरार हो गए थे चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने कमल पांडे, मुकेश वर्मा ,सूरज व अन्य दो के खिलाफ मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की विवेचना जारी है कोतवाल नेगी ने कहा क्षेत्र में अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी जानकारी के मुताबिक मारपीट का शिकार हुवा चालक आरजीबीईएल कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा हैं जो पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहा था वही बीच तिराहै पर हुई इस मारपीट से अफरा तफरी मच गई