ओवरलोडिंग में पुलिस ने बस की सीज 31 सीटर बस में ठूसे थे 45 यात्री शराब के नशे में था बस चालक
एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने तथा ओवरलोडिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे एसपी के निर्देश पर रविवार शाम लोहाघाट पुलिस ने एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी से चंपावत चलने वाली केएमओ बस की लोहाघाट स्टेशन में जांच की जांच में बस के चालक व परिचालक के द्वारा बस मे क्षमता से अधिक सवारिया बैठा रखी थी एसएचओ अशोक कुमार ने बताया बस 31 सीट में पास थी और चालक परिचालक के द्वारा बस में 45 सवारियां भरी थी एसएचओ ने बताया बस चालक ब्रजमोहन निवासी हरिनगर भीड़ापानी (नैनीताल) की एल्को मीटर से जांच की गई तो वह शराब के नशे में पाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया और बस को सीज कर दिया गया है तथा चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है
एसएचओ ने कहा ओवरलोडिंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लोहाघाट पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है मालूम हो प्रदेश में लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत,का0 अशोक पुरी शामिल रहे