शारदा किनारे मछली पकड़ रहे मछुआरों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों में भेजा
रविवार को बनबसा की शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे को सूचना मिली कि कुछ मछुआरे उफनती शारदा नदी के किनारे मछलियां पकड़ रहे हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल थी सूचना मिलते ही तत्काल शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मछली पकड़ रहे मछुआरों को नदी किनारे न आने की सख्त हिदायत देते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा चौकी प्रभारी पांडे ने बताया नदी के आसपास रहने वाले लोगों को नदी किनारे से दूर रहने की हिदायत दी गई है तथा भारत नेपाल आवागमन करने वाले सभी वाहनों के लिए बैराज बंद कर दिया गया है
इसके अलावा शारदा नदी के जलस्तर के संबंध में सिंचाई विभाग से लगातार समन्वय स्थापित कर प्रत्येक घंटे की सूचना प्राप्त की जा रही है वहीं सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के एसडीओ प्रशांत वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में वाहनों का आगमन बैराज की सुरक्षा दृष्टि से बंद कर दिया गया है