: चम्पावत:खेतीखान में सांसद अजय टम्टा के विरोध मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान विकास किया होता तो नहीं होता विरोध

खेतीखान में सांसद अजय टम्टा के विरोध मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान विकास किया होता तो नहीं होता विरोध
खेतीखान क्षेत्र में सांसद अजय टम्टा के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर चंपावत कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत का बड़ा बयान सामने आया है कठायत ने कहा अगर सांसद अजय टम्टा ने विकास कार्य किए होते तो विरोध नहीं होता उन्होंने कहा अगर सांसद ने गोशनी गांव को गोद लेने के बाद 40 विकास कार्य किए हैं तो उन्हें सार्वजनिक कर बताने में क्या हर्ज है उन्होंने कहा क्षेत्र में कोई विकास कार्य सांसद के द्वारा नहीं किए गए हैं जिस कारण ग्रामीण विरोध कर रहे हैं मालूम हो भाजपा ने इसे कांग्रेस का विरोध बताया था जिसके बाद जिला अध्यक्ष कठायत ने यह बयान जारी किया है उन्होंने कहा सांसद के द्वारा चंपावत जिले में कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं किए गए हैं जिस कारण लोग जगह-जगह उनका विरोध कर रहे हैं तथा चुनाव बहिष्कार की तक धमकी दे रहे हैं उन्होंने कहा इस बार सांसद को चंपावत जिले से मुंह की खानी पड़ेगी
